Airtel Vs Jio: 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनिफिट, देखें डिटेल

गैजेट डेस्क, Airtel Vs Jio | अगर आप भी एयरटेल और जियो के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. दोनों सिम होने की वजह से आपको यह समझ नहीं आ पा रहा कि आप कौन सी सिम में रिचार्ज करवाए, तो आज की इस खबर में हम आपको दोनों ही कंपनियों की तरफ से पेश किए जा रहे लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद, आप काफी आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन- सी सिम से रिचार्ज करवाना है. आज हम आपको दोनों ही कंपनियों के 90 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े -  New Rules From November: अगले महीने से देशभर में लागू होंगे यह नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा ये असर

Airtel Jio

Jio का रिचार्ज प्लान

जियो की तरफ से 749 रुपये की कीमत में 90 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाया जाता है. बता दें कि इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को हर दिन 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है. साथ ही, कंपनी की तरफ से स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान के जरिए आपको 20 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है. जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 SMS जियो टीवी, जियो सिनेमा और अन्य जियो एप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

Airtel ऑफर कर रहा हर दिन 1.5 जीबी डाटा

वहीं, एयरटेल के 90 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की बात की जाए तो इस प्लान की कीमत 779 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ- साथ रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिल रहा है. कंपनी की तरफ से इस प्लान में आपको अपोलो सर्किल और विंक म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

दोनों प्लान में अंतर

अगर जियो और एयरटेल दोनों के प्लान की बात की जाए, तो दोनों में ही यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. फर्क बस इतना है कि एयरटेल का प्लान जियो की तुलना में 30 रुपये महंगा है और बेनिफिट भी कम मिल रहे हैं, जहां जियो 2GB डाटा ऑफर कर रही है. वहीं, एयरटेल 1.5 जीबी डाटा ही ऑफर कर रही है यानी कि जियो के रिचार्ज प्लान में आप 30 रुपये कम खर्च करके भी 65 जीबी एक्स्ट्रा डाटा का लाभ ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit