क्या है शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका, अवश्य रखें इन बातों का ध्यान

ज्योतिष | हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी- देवता को समर्पित माना जाता है. ऐसा ही एक दिन सोमवार भी है, जो देवों के देव महादेव को समर्पित माना जाता है. सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही, इस दिन व्रत भी रखा जाता है. अगर हम सोमवार के दिन विधि- विधान तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं, तो हमें हमारे सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है और सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ROHTAK SHIV TEMPLE

जानें जल अर्पित करने का सही तरीका

सोमवार के अलावा भी अगर आप रोजाना एक लोटा जल भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर सकते हैं, तो ऐसा करने से भी वह काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं. बता दें कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले आपको इसका तरीका पता होना चाहिए. शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही विधि क्या है, आमतौर पर अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती.

शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव पर एक लोटा जल सही तरीके से चढ़ाया जाए, तो कभी भी भगवान भोलेनाथ आपसे रुष्ट नहीं होंगे. आज हम आपको भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन तरीकों से चढ़ाए जल

  • शिव पुराण के अनुसार, आपके घर के पास जो भी शिव मंदिर है, वहां पर आपको हर एक दिन जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं. आप एक लोटे में जल लेकर घर से जाए और धीरे- धीरे करके उनके शीश में आपको जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं.
  • जब भी आप जल चढ़ाए, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए और फिर आपको एक लोटा जल शिवलिंग में अर्पित करना चाहिए. उत्तर दिशा में जलहरी होता है, इस दिशा में जल चढ़ाने से रोग- दोष से आपको छुटकारा मिल जाता है.
  • अशोक सुंदरी वाले स्थान से भी आप जल चढ़ाना शुरू कर सकते हैं और फिर आपको भगवान भोलेनाथ के शीर्ष तक जल चढ़ाना है. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी. साथ ही, आपके परिवार में भी सुख- शांति का माहौल बना रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!