चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 15 वोट लेकर अनूप गुप्ता बने महापौर

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के रुप में विख्यात हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर चली आ रही उठापटक आज खत्म हो गई है. आज मेयर पद के लिए हुए चुनाव में BJP को 15 वोट हासिल हुए जबकि AAP को 14 वोट मिले. एक वोट की जीत के साथ बीजेपी के अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे.

maeyar Anup gupta

बता दें कि चंडीगढ़ में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या का आंकड़ा बराबर यानि 14-14 है लेकिन बीजेपी के पक्ष में एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का रहा जिसकी बदौलत पार्टी मेयर पद को हासिल करने में कामयाब रही. वहीं, कांग्रेस पार्टी के 6 और अकाली दल के एक पार्षद ने इस चुनाव से अपने आप को दूर रखा. इससे पहले पिछली बार भी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के बाद क्रॉस वोटिंग के डर की वजह से आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को दिल्ली शिफ्ट कर दिया था. वहीं, चुनाव के बाद वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की नवनिर्वाचित पार्षद हरप्रीत अपने पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देविंद्र बबला के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!