न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, टूटेंगे कई बड़े रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. साल की शुरुआत उन्होंने शतक के साथ की. अब तक वह 3 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने पहले मैच में 113 रन बनाए. वहीं, तीसरे मैच में नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 3 वनडे मैचों में 283 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. इसी के साथ विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े.

Virat Kohli

न्यूजीलैंड सीरीज में विराट पर होंगी सभी की निगाहें

विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर 21 वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. साथ ही, कोहली ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा. विराट कोहली को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भी विराट कोहली के बल्ले से यदि रन निकलते हैं तो वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

अब कोहली के निशाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड है. विराट कोहली अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 वनडे मैचों में 5 शतक लगा चुके हैं.

कल से शुरू हो रही है न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

इसके साथ ही, वह कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर और जयसूर्या के साथ दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में पॉन्टिंग और सहवाग संयुक्त रूप से नंबर एक पर बने हुए हैं. दोनों ही खिलाड़ी अब तक छह- छह शतक लगा चुके हैं.

ऐसे में यदि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी दो शतक लगा देते हैं तो वह पोंटिंग और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 जनवरी यानि कल से हो रहा है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में और तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!