हरियाणा: मिड- डे मील बनाने वाले रसोइयों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने दोगुना किया वेतन

पंचकूला | हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने वाले रसोइयों के हित में बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से उनका मासिक वेतन दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि इन्हें वर्तमान में 3,500 रुपए प्रति माह मिल रहा था जो इस बढ़ोतरी के बाद 7 हजार रुपए हो गया है.

mid day meal

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया पत्र

इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को मासिक वेतन के रूप में सात हजार रुपए दिए जाएंगे.

शिक्षा निदेशालय का कहना है कि जुलाई माह से इन रसोइयों को बढ़ोतरी के साथ मासिक वेतन मिलेगा. वेतन बढ़ोतरी की खबर सामने आते ही सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने वेतन बढ़ोतरी को लेकर शिक्षा निदेशालय का धन्यवाद किया.

उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पिरथी सैनी ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने वाले रसोइयों का वेतन दोगुना करने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है. वर्तमान में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों को 3,500 रुपए प्रति माह मिल रहा है लेकिन जुलाई माह से इस वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी के बाद सात हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!