CBSE Results 2022: परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा सीबीएसई बोर्ड, यहाँ जाने कब तक जारी होगा रिजल्ट

रेवाड़ी, CBSE Results 2022 | देशभर के छात्र – छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. अभी हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया था. जिसके बाद से हरियाणा के विभिन्न जिलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जुड़े स्कूलों के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही छात्र अगली कक्षाओं में दाखिले को लेकर तैयारी करेंगे.

CBSE

देरी से शुरु हुई थी परीक्षाएं

गौरतलब है इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं टर्म दो की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं टर्म दो की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक निर्धारित थी. हालांकि, आमतौर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में खत्म हो जाती हैं. यही कारण  है कि परिणाम में भी देरी हो रही है.

जुलाई तक परिणाम आने की संभावना

सीबीएसई कोआर्डिनेटर सुनीत चौपड़ा का कहना है कि 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाएं जांच होने के पश्चात बोर्ड कार्यालय में भेजी जा चुकी हैं. हालांकि, परिणाम कब तक जारी होंगे इसकी अभी पूर्ण जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जान रहा है कि 10वीं कक्षा का परिणाम जुलाई के दूसरे तो 12वीं का परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!