पानीपत में 19 साल बाद गणित शिक्षकों के दस्तावेजों पर उठे सवाल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

पानीपत | गणित शिक्षकों के दस्तावेजों पर 19 साल बाद सवाल उठे हैं. भर्ती के संबंध में मुख्य सचिव व सीएम के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर गणित शिक्षकों के शैक्षणिक व अन्य सत्यापित दस्तावेज सप्ताह भर के अंदर भिजवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके. ये शिक्षक पानीपत, अंबाला, हिसार, रोहतक, भिवानी, कैथल, झज्जर, सिरसा, करनाल, जींद, पलवल व कुरुक्षेत्र में कार्यरत है.

Teacher

स्कूल शिक्षा निदेशालय के पत्र के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 2-99 के तहत गणित अध्यापकों की चयन सूची निदेशालय में भेजी गई थी. पात्र पाए गए उम्मीदवारों को गणित अध्यापकों के पद पर निदेशालय के आदेशानुसार 6 फरवरी व 28 नवंबर 2002, 18 व 25 मार्च तथा 8 व 21 अप्रैल 2003 के अलावा 23 नवंबर 2004 अनुसार नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे. अब इस भर्ती के संबंध में मुख्य सचिव व सीएम हरियाणा सरकार के माध्यम से एक शिकायत निदेशालय को प्राप्त हुई है. इसकी जांच निदेशालय स्तर पर की जानी है. इनमें पानीपत, अंबाला, जींद, पलवल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी से एक-एक, हिसार से 6, रोहतक से 5, भिवानी से 7, कैथल, करनाल से झज्जर से दो-दो तथा सिरसा से भी 2 शिक्षक शामिल है.

सप्ताह भर में देने होंगे सत्यापित दस्तावेज

निदेशालय ने रोहतक, हिसार, झज्जर, सिरसा, रेवाड़ी कि डीईओ व पानीपत, अंबाला, हिसार, रोहतक, भिवानी, कैथल, झज्जर, सिरसा, जींद, करनाल, पलवल व कुरुक्षेत्र के डीईईओ को पत्र लिखकर अंकित की किए गए 34 शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दसवीं, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम, बीएड के अलावा एससी, बीसी व दिव्यांगता से संबंधित सर्टिफिकेट, ईएमएस व डीईएमएस सर्टिफिकेट व रिहायशी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां निदेशालय में रजिस्ट्रड पोस्ट के माध्यम से 1 सप्ताह में भिजवाने के निर्देश दिए हैं. ताकि जल्द ही आगामी कार्रवाई की जा सके. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने बताया है कि निदेशालय की ओर से पत्र आया है. पानीपत जिले में केवल एक शिक्षिका है. उसके सभी शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज सत्यापित कर भिजवाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!