हरियाणा में अगले 1 घंटे में इन 9 शहरों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

रेवाड़ी | हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. आज 23 जुलाई मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सुबह 11 बजे तक प्रदेश के 9 शहरों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी बताई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

BARISH

आज यहां होगी बरसात

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आज प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, बराड़ा, शाहाबाद, नारायणगढ़, जगाधरी और रादौर में तेज और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. यमुनानगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश के बाकी शहरों में मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

आगे ऐसा रहेगा मौसम

बता दें कि हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा पहले ही जानकारी दी गई थी कि पंजाब से सटे पाकिस्तान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण मानसून द्रोणिका की अक्षय रेखा अब दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ सकती है. इस कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

24 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit