यह है ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैलने की वजह, बाहर की हवा खाना पड़ रहा है भारी

रेवाड़ी । कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब दिल्ली- एनसीआर की तरह ही दक्षिण हरियाणा में भी अपना कहर बरपाने लगा है. बीते एक सप्ताह के दौरान यहां कोरोना संक्रमित केसों की रिकार्ड तोड़ संख्या के साथ- साथ मौत के आंकड़े भी लोगों को भयभीत कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक सप्ताह के केसों का अध्ययन किया तो पता चला कि शहरी क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित केसों की संख्या ज्यादा आ रही है. अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों क्षेत्रों में टेस्टिंग अभियान में तेजी लाने के अलावा लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के काम पर फोकस करने का फैसला लिया है.

ROHTAK BHEED CROWD
पिछले एक सप्ताह में शहरी क्षेत्रों में लाकडाउन लागू होने एवं टेस्टिंग में तेजी लाने से हालातों में सुधार हुए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाज़िटिव केसों की संख्या में तेजी आई है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर गांवों में लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गांवों में हालात अब भी पहले जैसें

अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी महामारी को इतनी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सुबह शाम घरों से बाहर घूमते रहते हैं. मास्क भी शायद कोई व्यक्ति ही लगाया हुआ मिलें. गांवों की चौपाल पर अभी भी ताश खेलने का सिलसिला जारी है. सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अभी भी टोलियां बनाकर लोग हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आ रहे हैं. हल्के बुखार,खांसी, जुखाम की शिक़ायत होने पर गांवों के ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं.

बेहतर स्वास्थ्य ले लिए जिद छोड़नी होगी

सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाना होगा. मास्क व सोशल डिस्टेंस पर ध्यान देना चाहिए. घरों में रहकर लाकडाउन अवधि का पालन करना चाहिए.
सीएमओ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता गांवों में टेस्टिंग अभियान में तेजी लाने पर रहेगी और गंभीर लक्षण नजर आने वाले मरीजों को हस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!