MDU यूनिवर्सिटी ने जारी की UG परीक्षाओं की डेटशीट, 17 मई से शुरू होंगे एग्जाम

रोहतक | हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने विभिन्न UG पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 17 मई से शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधू ने बताया कि BA, बीएड के चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की फुल, री- अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षाएं, बीएससी व बीएड की छठे व आठवें सेमेस्टर की फुल, री- अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा सातवें सेमेस्टर की केवल री- अपीयर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.

MDU

उन्होंने बताया कि बीए पास / ऑनर्स की चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री- अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा, बीएसडब्लू के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 18 मई से तथा डीपीएड / बीपीएड की तीसरे सेमेस्टर की केवल री- अपीयर व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी.

Theory परीक्षाएं 17 मई से शुरू

डॉ बीएस सिंधू ने आगे बताया कि BA / BSC / B.COM की पास, ऑनर्स व वोकेशनल की पांचवें सेमेस्टर की री- अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर, BSC होम साइंस / स्पोर्ट्स, साइंस / बायोटेक के पांचवें सेमेस्टर की री- अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर, बीएसडब्लू / बी. वोक सभी पाठ्यक्रमों / बीए- जेएमसी की पांचवें सेमेस्टर की री- अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर, बीबीए /बीबीए- सीएएम सेकेंड बीई / बीसीए के पांचवें सेमेस्टर की री- अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर, बीएचएमसीटी / बीटीटीएम की सातवें सेमेस्टर तथा बीए एलएलबी / एलएलबी/ बीबीए एलएलबी की सभी सेमेस्टरों की थ्योरी परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी.

Download UG Datesheet Official

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!