MDU में मार्च से होंगी परीक्षाएं, ये छात्र दे पाएंगे ऑनलाइन पेपर

रोहतक । महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के विभिन्न स्नातकीय अंडर ग्रेजुएट और स्नातकोत्तर पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम के ऑड सेमेस्टरों के एग्जाम 3 मार्च 2021 से आयोजित किए जाएंगे. इस बार एग्जाम ऑनलाइन नहीं होंगे बल्कि ऑफलाइन होंगे. अतः इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए कैंपस में आना पड़ेगा. परंतु विदेशी विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा से छूट मिल सकती है, क्योंकि विदेशी विद्यार्थी किसी कारणवश भारत देश में नहीं आ पा रहे हैं.

MDU

ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं

आपको बता दें कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लगभग 40 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स संचालित होते हैं. इन सभी कोर्सों में लगभग 11000 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की वजह से यूनिवर्सिटी में अभी तक सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाती थी. यहां तक कि ऑफलाइन कक्षाएं भी आरंभ नहीं हुई है. सारा सिलेबस ऑनलाइन ही कवर किया गया है. पहले हुई परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विद्यार्थियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही विकल्प दिए थे.

जिन विद्यार्थियों ने ऑफलाइन विकल्प चुना उन्होंने कैंपस में आकर परीक्षाएं दी और जिन्होंने ऑनलाइन विकल्प को चुना उनकी परीक्षा ऑनलाइन ली गई. परंतु ऑनलाइन परीक्षा के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और साथ ही विद्यार्थियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परंतु अब कोरोना महामारी धीरे-धीरे कम होती जा रही है. सबकुछ सामान्य होने लगा है. इसलिए अब यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाओं को ऑफलाइन करवाने का फैसला लिया है. सभी परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हो जाएंगी और जल्द ही डेट शीट भी जारी कर दी जाएगी.

सैद्धांतिक परीक्षाओं के बाद होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु ने जानकारी देते हुए कहा है कि ऑड सेमेस्टरों की सैद्धांतिक (थ्योरी) परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएंगी. इन सभी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षाओं की समाप्ति के पश्चात आयोजित करवाई जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं यूनिवर्सिटी से अनुमोदित प्रायोगिक परीक्षक पैनल द्वारा ही संचालित होंगी. कोविड-19 के सभी नियमों की पालना की जाएगी. यदि कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है तो उसकी परीक्षा अलग से ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!