रोहतक के अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच की मौत

रोहतक। रोहतक शहर के कुश्ती अखाड़े में अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया. बता दें कि जाट कॉलेज के पास एक अखाड़ा में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. मारे गए 5 लोगों में 3 कुश्ती कोच और एक महिला पहलवान शामिल है.

rohtak firing news

शहर में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस 

महिला पहलवान उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली बताई जा रही है. घटना का कारण पुरानी रंजिश को बताया गया है. इस घटना में घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि फायरिंग कुश्ती कोच सुखविंदर मोर ने अपने कुछ साथियों के साथ की. उसी अखाड़े के कोच के साथ कुछ दिनों पहले उनकी कहासुनी हो गई थी. इसमें अखाड़ा संचालक और उसकी पत्नी सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस वारदात की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का जायजा लिया.

फायरिंग में 5 से ज्यादा लोगों ने जान गवाई 

मरने वालों में अखाड़े का संचालक सोनीपत के सरगथला गांव निवासी मनोज मलिक, उसकी पत्नी साक्षी, उत्तर प्रदेश के मथुरा की महिला पहलवान पूजा, रोहतक के मांडोठी गांव निवासी को सतीश कुमार, और गांव मोखरा निवासी प्रदीप मलिक शामिल है. बता दे कि देव कॉलोनी स्थित अखाड़े के कोच नींदाना निवासी अमरजीत सिंह और कोच मनोज कुमार का बेटा 3 वर्षीय बेटा सरताज भी घायल हुआ. मनोज को तीन गोलियां व उसकी पत्नी व बेटे को एक एक गोलियां लगी है. उसके बाद सुखविंदर ने कमरे में ताला लगाया और वहां से चाबी लेकर भाग गया. जैसे ही गोली की आवाज सुनाई दी, नीचे बैठे अन्य कोच और खिलाड़ी ऊपर की तरफ दौड़े. सुखविंदर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और वहां से निकल भागा.

पुलिस ने खंगालना शुरू किया सीसीटीवी फुटेज को 

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,  लेकिन मनोज मलिक की पत्नी साक्षी और उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली पहलवान पूजा और रोहतक के गांव मोखरा निवासी कोच प्रदीप की जान जा चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल शर्मा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के सभी एंट्री प्वाइंट की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू कर दिया है. घटना को अंजाम देने के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस संबंधियों के रिश्तेदारों से बात करने में लगी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!