हरियाणा बोर्ड की होने वाली ये परीक्षाएं प्रशानिक कारणों से स्थगित

भिवानी | 19 फरवरी 2021 से संचालित होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं वर्तमान समय के लिए स्थगित कर दी गई है. इस बारे मे आवश्यक रूप से जानकारी देते बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद् ने बताया है कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष रि. अपीयर परीक्षाएं (Re appear exams) जो फरवरी माह की 19 तारीख़, 2021 से संचालित करवाई जानी थी. किन्तु, अब यह परीक्षा प्रशासनिक वजहों के चलते थोड़े समय के लिए टाल कर दी गई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि इन परीक्षाओं से जुड़ा नया तिथि का पत्र जल्द ही जारी कर सभी के साथ सांझा कर दिया जाएगा.

आगे की इस वार्ता में उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी किए गए तिथि पत्र को अब रद्द समझा जा सकता है. वहीं, छात्र अध्यापक डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि. अपीयर परीक्षा (D.led first and second year Re- appear exams)  से जुड़ी नवीनतम सूचना व जानकारी के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अवलोकन करते रहें. ऐसे में इस बारे में विभाग भी ओर से यह भी साफ़ कर दिया गया है कि स्पष्ट रूप से जानकारी के लिए केवल अधिकारिक वेबसाइट पर ही निर्भर करे, किसी भी अन्य द्वारा सांझा की गई जानकारी पर विश्वाश न करें.

 

HBSE

16 तक करें एनरोलमेंट के लिए ऑन लाइन आवेदन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने संवादाताओं संग अहम जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020 व 21 के लिए जिन राजकीय अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा 01 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में छात्र व छात्राओं को प्रवेश दिया गया है.

ऐसे में विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं के एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाईन माध्यम से भरने के लिए फरवरी माह की 16 तारीख़ से फ़रवरी माह की 20 तारीख़ का समय बोर्ड द्वारा दिया गया है. ऐसे में अधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए लिंक की सहायता के माध्यम से आवेदन करने पर किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

एक नज़र, अहम जानकारियों पर भी.. 

  • शैक्षिक सत्र 2020 व 2021 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न व शुल्क एक बार में एकमुश्त ऑनलाईन भरी जानी है.
  • हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए केवल 150 रुपए प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए कुल 200 रुपए प्रति छात्र शुल्क भरे जा रहे हैं.
  • इसके अलावा कक्षा 9 वीं व 11 वीं के छात्रों को यहां पर 50 रुपए प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाईन जमा करवाना होगा.
  • एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9 वीं के लिए आईसीआईसीआई एवं 11 वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट की सहायता से भरा जा रहा है.
  • ऐसे में छात्रों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा उनका आधार नम्बर दर्ज करना अनिवार्य होगा.
  • फोटो विद्यालय की वर्दी में ही होनी चाहिए, जिससे यह अलग पहचान हो सके कि अमुक छात्र अमुक विद्यालय का ही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!