सरपंचों, पंचों का कार्यकाल जल्द होगा खत्म, देखिये आगे क्या होगा ?

चण्डीगढ़ । हरियाणा में पंचायत चुनावों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पंचायती विभाग की ओर से 23 फरवरी को समाप्त हो रहे जिला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति, पंच और सरपंचों के कार्यकाल के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है.

सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां तेज है. परंतु किसान आंदोलन और बजट सत्र के बीच पंचायती चुनाव में देरी होने की संभावना है. हरियाणा में 200 नई पंचायतों के भी आने की तैयारियां की जा रही है. इन पंचायतों में वोटों के आकलन, वार्ड बंदी के संबंध में भी तैयारियां चल रही हैं.

Eelection Result Counting

इस बार पंचायती चुनावों में 50% महिलाओं के लिए आरक्षण और बीसीए वर्ग को भी आरक्षण प्रदान किया गया है. ऐसी स्थिति में फिर से सरपंचों के लिए ड्रा निकालने की भी योजना बनाई जा रही है.

अप्रैल के महीने में गर्मी अपने चरम पर होगी. ऐसी स्थिति में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी के मौसम के बीच ही पंचायती चुनावों के संबंध में माहौल भी गरमाएगा. हालांकि इस बार 142 ब्लॉक समिति, 6205 पंचायत और 22 जिला परिषद का चुनाव होने वाला है.

इसके पश्चात चुनाव परिणामों के पश्चात 24 फरवरी 2016 को चुने गए प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाई गई थी. इसी को कार्यकाल की शुरुआत माना जाता है. अब 24 फरवरी 2021 को 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. पंचायती राज एक्ट और संविधान के अनुसार 5 साल की समाप्ति से पहले अगले चुनाव हो जाने चाहिए.

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला विकास एवं पंचायती विभाग कार्यालय को पंचों , सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव चिन्हों की सूचियां भी भेज दी गई है. पंच के लिए 18, सरपंच के लिए 30 , ब्लॉक समिति के लिए 30 और जिला परिषद के लिए 42 चुनाव चिन्हों को निर्धारित किया गया है. कौन सा गांव पुरुषों के लिए तो कौन सा गांव महिलाओं के लिए आरक्षित होगा यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है.

जिला परिषद के यह होंगे 42 चुनाव चिन्ह

जिला परिषद के आजाद उम्मीदवारों के लिए 30 चुनाव चिन्ह को तय कर दिया गया है. इन चुनाव चिन्हों में शंख, तोप, चकला बेलन ,रिक्शा, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, कड़ाही, मोर पंख, गैस बत्ती, गुब्बारा, स्लेट कैमरा, गैस स्टोव , ईट, गैस सिलेंडर ,लेडी पर्स , नाव, सेब ,ब्रश , सिटी, फ्रॉक ,बल्ला ,अंगूठी, मटका, दो तलवार एक ढाल, हॉकी और गेंद, पोत, स्कूटर, टेलीफोन, टेबल पंखा, रोड रोलर, वायुयान, जग, फावड़ा बेलचा ,केतली ,जीप, रेडियो , पतंग , उगता सूरज, गाड़ी शामिल है. उम्मीदवारों को इनमें से ही चुनाव चीन बांटे जाएंगे. इसी प्रकार ब्लॉक समिति के भी 30 चुनाव चिन्ह को निर्धारित कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!