जरूरी सूचना: 16 अक्टूबर को रोहतक-गोहाना रोड रहेगा जाम, रोहतक पुलिस ने जारी की रूट एडवाइजरी

रोहतक | किसान संगठनों की ओर से हरियाणा में महापंचायतों का आयोजन लगातार जारी है. अखिल भारतीय किसान एवं मजदूर तालमेल महापंचायत 16 अक्टूबर सुबह 11 बजे मकड़ौली टोल रोहतक में होने जा रही है. इसको लेकर रोहतक पुलिस द्वारा आमजन को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसके लिए रूट एडवाइजरी जारी की गई है.

kisan aandolan

रोहतक पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार 16 अक्टूबर को किसान संगठनों द्वारा मकडौली टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. कानून एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी जारी की गई है. रोहतक पुलिस की आमजन से अपील है कि दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तथा असुविधा न हो इसके लिए रोहतक-गोहाना रोड का प्रयोग न करके अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.

रोहतक पुलिस द्वारा निर्धारित रूट

  • चंडीगढ़, करनाल, पानीपत से रोहतक आने वाले वाहन पानीपत से कुंडली, केएमपी, आसौदा, सांपला होते हुए रोहतक पहुंचे. इसी प्रकार रोहतक से पानीपत जाने वाले वाहन रोहतक से‌‌ आसौदा, सांपला, केएमपी, कुंडली होते हुए पानीपत पहुंचे.
  • चंडीगढ़, करनाल, पानीपत से झज्जर व रेवाड़ी की तरफ जाने वाले वाहन पानीपत से कुंडली, केएमपी होते हुए झज्जर व रेवाड़ी पहुंचे या पानीपत से सोनीपत, खरखोदा, सांपला होते हुए झज्जर, रेवाड़ी पहुंचे. इसी प्रकार झज्जर, रेवाड़ी की तरफ से पानीपत, चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन केएमपी का प्रयोग करते हुए या झज्जर से सापला, खरखोदा, सोनीपत होते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचे।
  • गोहाना से रोहतक आने वाले वाहन गोहाना से खरखोदा होते हुए या गोहाना से लाखनमाजरा होते हुए रोहतक पहुंचे. इसी प्रकार रोहतक से गोहाना जाने वाले वाहन रोहतक से लाखनमाजरा या खरखोदा होते हुए गोहाना पहुंचे.
  • गोहाना से महम आने वाले वाहन गोहाना से लाखनमाजरा होते हुए महम पहुंचे. इसी प्रकार महम से गोहाना जाने वाले वाहन महम से लाखन माजरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे.
  • गोहाना से सांपला आने वाले वाहन गोहाना से खरखोदा होते हुए सांपला पहुंचे. इसी प्रकार सांपला से गोहाना जाने वाले वाहन सापला से खरखोदा होते हुए गोहाना पहुंचे.
  • झज्जर से गोहाना जाने वाले वाहन झज्जर से सांपला, खरखोदा होते हुए गोहाना पहुंचे. इसी प्रकार गोहाना से झज्जर की तरफ आने वाले वाहन गोहाना से खरखोदा, सांपला होते हुए झज्जर पहुंचे.
  • भिवानी से पानीपत जाने वाले वाहन भिवानी से महम, लाखन माजरा, गोहाना होते हुए पानीपत पहुंचे. इसी प्रकार पानीपत से भिवानी आने वाले वाहन पानीपत से गोहाना, लाखन माजरा, महम होते हुए भवानी पहुंचे.
  • दादरी, कलानौर से पानीपत जाने वाले वाहन कलानौर से महम, गोहाना होते हुए पानीपत पहुंचे. इसी प्रकार पानीपत से दादरी, कलानौर आने वाले वाहन पानीपत से गोहाना, लाखन माजरा, महम होते हुए कलानौर, दादरी पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!