डबवाली को CM खट्टर ने दी 104 करोड़ की सौगात, इन 9 परियोजनाओं से बदलेगी सूरत

सिरसा | हरियाणा में जब से इलेक्शन नज़दीक आने लगे है तभी से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे है. आज मुख्यमंत्री सिरसा के डबवाली में पहुंचे है, जहां उन्होंने सिरसा की जनता को बहुत सारी सौगातें दी. सीएम ने डबवाली पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी.

Manohar Lal Khattar CM

9 परियोजनाओं की होगी शुरुआत

बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को 104 करोड़ की सौगात दी. जिससे जिले में 9 परियोजनाओं की शुरुआत होगी, जिससे डबवाली के साथ – साथ सिरसा जिले के कई गावों की सूरत भी बदल जाएगी. साथ ही, जनसंवाद के दौरान डबवाली को पुलिस जिला बनाने कि घोषणा की है. पुलिस जिला बनने से डबवाली में नशे के खिलाफ चल रही जंग को रफ़्तार मिलेगी और युवा नशे से बचे रहेंगे.

डबवाली मंडी का विस्तारीकरण की घोषणा

मुख्यमंत्री ने डबवाली मंडी का विस्तारीकरण करने कि सौगात भी दी. मंडी के साथ लगने वाले HSVP की 68 एकड़ जमीं को मंडी में देने की घोषणा की. मंडी की विस्तारीकरण होने के बाद मंडी में होने वाली भीड़ से निजात मिल जाएगी. साथ ही, किसानो को इसका सीधा फायदा होगा उनकी फसल वक़्त पर मंडी में उतर पायेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!