Women’s Under-19 T20 WC: 18 साल की श्वेता सहरावत ने खेली 92 रनों की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका की करारी हार

स्पोर्ट्स डेस्क | साउथ अफ्रीका में 14 जनवरी से Women’s Under-19 T20 WC का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार शुरुआत की है. पहले ही मैच में 18 वर्षीय श्वेता सहरावत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वो कोहराम मचाया कि अफ्रीकी गेंदबाजी लाइन धराशाई हो गई. टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है लेकिन श्वेता सहरावत उससे भी दो कदम आगे निकली है.

shweta sehrawat cricket

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत ने आते ही विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया. श्वेता सहरावत की विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम यह था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 21 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज कर लिया.

18 साल की बैट्समैन का कोहराम

बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलने उतरी भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा 16 गेंदों पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन दूसरे छोर से 18 वर्षीय श्वेता सहरावत अपनी बैटिंग से कोहराम मचा रही थी. उन्होंने 37 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रहा और 57 गेंद पर 92 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

चौकों की हुई बरसात

श्वेता सहरावत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ओवरों में लगातार चौंके जड़े. नौवें और ग्यारहवें ओवर में इस बल्लेबाज ने 3- 3 चौंके लगाकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. इसके बाद, उन्होंने 14,15 और 16वें ओवर में 2- 2 चौंके लगाकर गेंदबाजों को हैरत में डाल दिया. अपनी 92 रनों की नाबाद पारी के दौरान श्वेता ने कुल 20 चौंके लगाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!