IPL Mega Auction में मालामाल हुआ हरियाणा क यह खिलाड़ी

नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का आयोजन भारत में ही होगा बीसीसीआई ने खुद ही इसकी पुष्टि की है. हालांकि पिछले बार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते काफी दिक्कत हुई थी पूरे मैच को यूएइ शिफ्ट करना पड़ा था मगर इस बार तमाम तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और इसका आयोजन भारत में ही होगा.

deepak hooda

मैच से पहले खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में चल रही है. (IPL 22 MEGA AUCTION) पहले दिन की नीलामी के दौरान कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी. इस सुपर ऑक्शन के दौरान हरियाणा के खिलाड़ी दीपक हुड्डा की बड़ी बोली लगी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा को 5 करोड़ 75 लाख में खरीदा है. दीपक हुड्डा भारतीय ऑलराउंडर है.

दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार था. पहले पारी के दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की वहीं दूसरी बार कप्तान रोहित शर्मा द्वारा मौका दिए जाने पर उन्होंने बल्लेबाजी वह गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. उनके शानदार खेल प्रदर्शन के बाद आईपीएल 22 मेगा ऑक्शन के दौरान उनकी लॉटरी लग गई है. 5 करोड़ 75 लाख के भारी रकम में उनको खरीद कर लखनऊ सुपरजाइंट्स में शामिल किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!