Weather Update: चंडीगढ़ में मानसून हुआ मेहरबान, मौसम विभाग ने जारी किया 4 दिन बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़, Weather Update | राजधानी चंडीगढ़ में पिछले काफी दिनों से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी. आसमान में बादल छाये जरूर रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई. गर्मी के साथ उमस ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ाने का काम किया. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार आज 30 जुलाई को राजधानी में बारिश की संभावना बताई गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में लगातार बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी बारिश की संभावना; पढ़ें IMD की ताजा चेतावनी

weather barish

इसके अलावा, कल 31 जुलाई को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यहां तेज बारिश के साथ आंधी, तूफान और गरज- चमक की संभावना भी बनी हुई है.

बीते 2 महीनों में हुई 50% कम बारिश

शुरुआत में मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना बताई गई थी, लेकिन जून और जुलाई के महीने में सामान्य से भी 50% कम बारिश देखने को मिली है. जून से लेकर अब तक केवल 204 एमएम बारिश ही दर्ज की गई. वहीं, दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन फिर भी यह सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस- AAP के बीच हुआ गठबंधन, कल होगा औपचारिक ऐलान; 4+1 फॉर्मूले पर बनी सहमति

आगे ऐसा रहेगा तापमान

राजधानी में कल भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। 1 अगस्त से तापमान में कमी दर्ज होगी. 1 तारीख को तापमान डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, 2 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान बताया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!