अगले तीन घंटो में इन जिलों में तेज आंधी व बूंदाबांदी संभावित, जाने जिलों के नाम

हिसार । बीते कुछ दिनों से हरियाणा के कई इलाकों का मौसम सुहावना रहा है. कारण है लगातार मौसम में होने वाला परिवर्तन. पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने के कारण  तापमान में कमी देखी गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी तक देखा जा सकता है.  आज भी हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है. इससे दिन के तापमान में फिर कमी होने के आसार रहेंगे.

badal cloud

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से हल्की गति से उत्तर पश्चिमी या पश्चिमी हवाएं चलने से दिन और रात के तापमान में परिवर्तन दर्ज किया गया है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आज जारी अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 घंटों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और करनाल जिलों में और इनके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो 11 मई 2021 को सुबह 7.45 से अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों का मौसम परिवर्तन शील रहेगा.

इस दौरान उन्होंने किसान भाइयों को सलाह दी कि मौसम में जिस प्रकार बदलाव देखा जा रहा है इसलिए सभी किसानों को गेहूं की कटाई और कढ़ाई जल्दी से पूरी कर सुरक्षित स्थानों पर रख लेनी चाहिए.गेहूं की फसल के बंडलों को अच्छे से बांध लें ताकि तेज हवा से वह उड़ न सकें. मंडी ले जाते समय गेहूं को तिरपाल से ढक लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!