5 सब-इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें किस मामले को लेकर हुई है इतनी बड़ी कार्रवाई

यमुनानगर । हरियाणा में पुलिस विभाग के कर्मियों पर बड़ी गाज गिरी है. मामला सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की सुरक्षा से जुड़ा है. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पीटीआई गेस्ट और ड्राइंग टीचरों ने दो दिन पहले यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के घर का घेराव किया था. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई जिससे शिक्षा मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया था.

Police Suspend

पुलिस लगातार दो दिनों तक इन टीचरों को जगह-जगह से खदेड़ रही थी लेकिन उसके बाद भी पीटीआई और ड्राइंग टीचर यमुनानगर से बाहर नही गए और सुबह 6 बजें उन्होंने शिक्षा मंत्री के घर का घेराव कर दिया.

शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में कोताही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 महिला सब-इंस्पेक्टर सहित 5 सब-इंस्पेक्टर, 18 अन्य पुलिसकर्मियों, 5 एसपीओ व 18 होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए.

हेड कॉस्ट होमगार्ड जवान पूरी तरह बर्खास्त

दरअसल शनिवार को पुलिस ने इस मामले को लेकर सख्ती बरतते हुए लगभग 200-250 पीटीआई व ड्राइंग टीचरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. यमुनानगर एसपी कमलदीप गोयल ने इस मामले में मौके पर तैनात हेड कॉस्ट होमगार्ड के जवानों को पूरी तरह बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!