सरकार ने बनाई नई योजना- राशन की दुकानों पर मिलेंगे गैस सिलेंडर

चंडीगढ़ ।  जल्द ही आप सरकारी राशन की दुकानों से गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे. बता दें कि सरकार ने बुधवार को कहा कि वह उचित मूल्य की दुकान में छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री और वित्तीय सेवाएं मुहैया करवाने की इजाजत दे सकती है.

Gas Cylinder

गैस सिलेंडर मिलेंगे राशन की दुकानों पर 

उचित मूल्य की इन दुकानों को सरकारी राशन की दुकानें भी कहा जा सकता है. ऐसे में आप को राशन की दुकानों पर सिलेंडर मिलेगा. इसके लिए HPCL, BPCL, IOCके साथ बातचीत जारी है. कंपनियों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है. वहीं इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकता है. वहीं इसके साथ-साथ राशन की दुकानों पर अन्य सर्विसेज देने की भी तैयारी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!