हरियाणा की बेटियों का जलवा है कायम, अब इस बेटी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में हासिल की 5वीं रैंक

अंबाला | शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की छोरियों की बादशाहत कायम है. कठिन परिश्रम और सच्ची लगन के दम पर प्रदेश की बेटियां एक के बाद एक शानदार उपलब्धियां हासिल कर हरियाणा का नाम देशभर में रोशन कर रही है. अब अंबाला ज़िले की बेटी श्रेया सेठी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है. अंबाला शहर के सेक्टर-8 की निवासी श्रेया ने दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अंबाला जिले के साथ हरियाणा के नाम का डंका बजवाया है.

news 6

अपनी सफलता से उत्साहित श्रेया ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही यूनाइटेड नेशन आर्गेनाइजेशन (UNO) की टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना संजोया हुआ है. इसलिए लॉ करने का सपना लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं यूएनओ लीगल टीम का हिस्सा बन कर नेशनल पॉलिसी बनाना चाहती हूं. बता दें कि इससे पहले श्रेया ने कॉमन लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) जोकि देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होती हैं, में भी 113वीं रैंक हासिल की थी.

इसी परीक्षा के आधार पर श्रेया को हैदराबाद स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला है. अब श्रेया को दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन का ऑप्शन भी मिल गया है. वीरवार को जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ और परिजनों को पता चला कि बेटी ने 5वीं रैंक हासिल की है, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजन बेटी की इस कामयाबी पर खुशी से गदगद नजर आएं.

10वीं में श्रेया ने पाया था जिलें में दूसरा स्थान

अंबाला शहर स्थित माइंड ट्री स्कूल से 98.2% अंक हासिल कर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्रेया सेठी ने जिलें में दूसरा स्थान हासिल किया था. बारहवीं कक्षा की परीक्षा में पहले टर्म में श्रेया सेठी 99% अंक हासिल कर चुकी हैं जबकि फाइनल एग्जाम का रिजल्ट घोषित होना बाकी है. श्रेया ने बताया कि नियमित पढ़ाई के साथ- साथ उन्होंने चंडीगढ़ में एक प्राइवेट संस्थान से एआइएलइटी की परीक्षा के लिए कोचिंग भी ली थी. लॉ की पढ़ाई करने के लिए श्रेया सेठी ने 11वीं और 12वीं कक्षा में मेडिकल या नॉन मेडिकल की जगह आर्ट्स स्ट्रीम चुनना बेहतर विकल्प समझा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!