फॉक्सवैगन ने लॉन्च की भारत में यह शानदार कार, होंडा सिटी और हुंडई वरना को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑटोमोबाइल डेस्क | फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजारों में अपनी मोस्ट अवेटेड सेडान फॉक्सवैगन वर्टस को लॉन्च कर दिया है. बता दे कि इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रूपये है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. ग्राहक महज 11000 रूपये टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करवा सकते हैं.

car

भारत में लॉन्च हुई है यह शानदार कार 

यदि आप भी इन दिनों कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन या डीलर के पास जाकर करवा सकते हैं. भारतीय बाजारों में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों के साथ है. इस कार को कंफर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन और जीटी लाइन में खरीद सकते हैं.

  • Comfortline 1.0 MT की कीमत 11.22 लाख रुपए
  • Highline 1.0 MT की कीमत 12.98 लाख रुपए
  • Highline 1.0 AT की कीमत 14.27 लाख रुपए
  • Topline 1.0 MT की कीमत 14.42 लाख रुपए
  • Topline 1.0 AT की कीमत 15.72 लाख रुपए
  • GT Line 1.5 DCT की कीमत 17.92 लाख रुपए

जानिए कार के फीचर्स औऱ क़ीमत के बारे में  

वही इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन दिया गया है. 1.0L TSI इंजन 999 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन 1. 5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर इंजन होगा. फॉक्सवैगन बर्ट्स में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 7स्पीड DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. ये सेडान 6 वैरिएंट कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एटी, टॉपलाइन 1.0 एमटी, टॉपलाइन 1.0 एटी और जीटी 1.5 डीसीटी में उपलब्ध है.

यह कार सिक्स कलर ऑप्शन में आती है, इसमें वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी वाइट, करकुमा येलो राइजिंग ब्लू आदि शामिल है. इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग,  फॉक्सवैगन कनेक्टेड 2.0, ऑटोमेटिक एसी,  क्रूज कंट्रोल फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!