हरियाणा के इस जिले को कहा जाता है मिनी काशी, 300 से ज्यादा मंदिर की वजह से फेमस

भिवानी | देशभर में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा राज्य से आते हैं इसीलिए इसे खेलों की राजधानी के खिताब से भी नवाजा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी इसी राज्य में एक मिनी काशी भी है. राज्य के भिवानी शहर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में मंदिर हैं. कहा जाता है कि यहां लगभग 300 मंदिर हैं. इसी कारण से इस शहर को मिनी काशी भी कहा जाता है. आइए राज्य से जुड़े अन्य रोचक तथ्यों पर एक नजर डालते हैं.

Mini Kashi

बता दें कि हरियाणा पहले पंजाब का हिस्सा था. 1 नवंबर 1966 को जब पंजाब का विभाजन हुआ तो इसे तीन भागों में बांट दिया गया. इसका पहला भाग हरियाणा और दूसरा हिमाचल प्रदेश था. उस समय ये दो नए राज्य बने थे. वहीं चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की राजधानी है. चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है.

इस साल राज्य मनाएगा 57वां स्थापना दिवस

1 नवंबर 1966 को गठित हरियाणा 2023 में अपना 57वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. हाल ही में राज्य के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था. सरकार की ओर से हरियाणा के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था. कहा जा रहा है कि इतिहास में यह पहली बार है कि इन जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है. राज्य को भी काफी नुकसान हुआ है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, राज्य को अब तक 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

जींद हरियाणा का दिल

हरियाणा के जींद जिले को प्रदेश का दिल भी कहा जाता है. यह राज्य का सबसे पुराना शहर है. इसके साथ ही, यह भी कहा जाता है कि यहां पांडवों ने कौरवों के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए जयंती देवी का आह्वान किया था. तब पांडवों ने जयंती देवी (विजय की देवी) के सम्मान में यहां एक मंदिर बनवाया.

हरियाणा राज्य के जिलों की सूची

  • गुरूग्राम
  • महेंद्रगढ़
  • रोहतक
  • करनाल
  • अंबाला
  • जींद
  • हिसार
  • भिवान
  • सोनीपत
  • कुरूक्षेत्र
  • रेवाड़ी
  • पानीपत
  • यमुनानगर
  • पंचकूला
  • झज्जर
  • फतेहाबाद
  • नूंह (मेवात)
  • पलवल
  • सिरसा
  • फरीदाबाद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!