7 सितंबर से फिर सुनाई देगी भिवानी- कालका एक्सप्रेस ट्रेन की सिटी, ये रहेगा टाइम शेड्यूल

भिवानी | रेलवे ने हरियाणा में रेल सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. कोविड काल के बाद से ही बंद पड़ी एकता एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14795/96 का संचालन फिर से शुरू हो रहा है. भिवानी से कालका तक का सफर तय करने वाली यह ट्रेन 7 सितंबर से फिर से पटरी पर लौट रही है. हिमालया क्वीन के नाम से जानी जाने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से सबसे ज्यादा राहत नौकरीपेशा लोगों सहित पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों को पहुंचेगी. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोचों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी गई है.

Indian Railway

इन स्टेशनों पर ठहराव

भिवानी से चलकर पानीपत, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल की वादियों कालका तक सफर करने वाली इस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है. भिवानी जंक्शन से चलकर इस ट्रेन का ठहराव कलानौर, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंडा, करनाल, नीलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद,मारकंडा, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, चंडी मंदिर होते हुए कालका तक होगा.

ये रहेगा टाइम शेड्यूल

भिवानी- कालका एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर 5:30 बजे रोहतक, 6:57 बजे पानीपत, 9:30 पर अंबाला, 10:17 पर चंडीगढ़ और सुबह 11 बजे कालका स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में कालका से यह ट्रेन शाम 4:55 बजे रवाना होकर 5:27 बजे चंडीगढ़, 6:20 पर अंबाला, रात 8:16 बजे पानीपत, 10:16 बजे रोहतक और रात 11 बजे भिवानी पहुंचेगी.

आमजन की परेशानी होगी दूर

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल, अंबाला ने बताया कि दैनिक यात्रियों की लंबित मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने भिवानी से कालका के बीच एकता एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 7 सितंबर से फिर से पटरी पर उतरने जा रही है. ट्रेन बंद होने से इस रूट पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को अन्य वाहनों में अधिक खर्च कर आवागमन करना पड़ रहा था. ऐसे में इस ट्रेन के शुरू होने से दैनिक यात्रियों को राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!