भिवानी पर नया साल पड़ रहा है भारी, डाडम हादसे के बाद एक और बड़े हादसे में 1 की मौत,15 घायल

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिलें पर नया साल भारी पड़ता जा रहा है. अभी लोग डाडम खनन क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे को भूल भी नही पाए थे कि आज सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा गांव धनाना के पास हुआ है जहां एक डंपर और रोड़वेज बस की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 के करीब लोग घायल हुए हैं.

Accident New

इस सड़क हादसे में डंपर चालक ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए जबकि बस में सवार करीब 7 महिलाओं समेत 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही रोड़वेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घटना-स्थल पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों का अस्पताल व घटना-स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जीएम व सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा. मृतक डंपर चालक 42 वर्षीय धरमबीर हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर का रहने वाला था.

अस्पताल में भर्ती घायलों में उमरा निवासी जगबीर, चंडीगढ निवासी मोहित, नारनौल निवासी सुमित, तिगडाना निवासी रितिका तथा कैथल के किठाना गांव वासी कृष्णा, काजल व पवन ,प्रेमनगर निवासी सत्यवान, पुरुषोत्तम निवासी दिनोद गांव, धनाना गांव निवासी महेन्द्र व पालू, गांव बडेसरा निवासी शांति, भिवानी से डीसी कॉलोनी निवासी संतोष व घोषियान चौक निवासी कपिल घायल हुए हैं जबकि गंभीर रूप से घायल जींद निवासी कृष्ण को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

रोड़वेज जीएम मनोज दलाल ने हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती अंदेशा ओवरटेक का लग रहा है. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मिलें, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रोड़वेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बस को काट कर घायलों को बाहर निकाला और तुरंत भिवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस हादसे में चालक व परिचालक को भी मामूली चोटें आई हैं.

वहीं सीएमओ डॉ रघुबीर ने बताया कि एक शख्स की मृत्यु हुई है जबकि 15 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे से संबंधित कोई और इलाज के लिए पहुंचता है तो उसका भी इलाज किया जाएगा. फिलहाल स्थिति सामान्य हैं और घायलों की उपचार के बाद बहुत जल्द छुट्टी कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!