बारिश के बाद हरियाणा की हवा हुई साफ, प्रदूषण का स्तर हुआ बेहतर

चंडीगढ़ | हरियाणा के अधिकतर जिलों में बीते दिनों से बारिश हो रही है. बीते 4 दिन से हो रही बारिश के कारण वायु प्रदूषण का स्तर घटा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से राज्य में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में बना हुआ था. लेकिन अब कुछ दिनों से हो रही बारिश से हरियाणा में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.

weather mausam dhup

हरियाणा के इन जिलों में प्रदूषण का स्तर हुआ बेहतर

हरियाणा के अधिकतर जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. रविवार के दिन कई जिलों का प्रदूषण स्तर ग्रीन जोन में नजर आया है. इनमें हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 71, अंबाला में 60, बहादुरगढ़ में 37, भिवानी में 57, फरीदाबाद में 74, गुरुग्राम में 65, जींद में 54, कैथल में 25, पानीपत में 55, पंचकूला में 25, रोहतक में 53, यमुनानगर में 47 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर हरियाणा के अधिकतर राज्यों में बेहतर श्रेणी में आ गया है. इसके चलते लोगों ने राहत भरी सांस ली है. इसी के साथ हरियाणा सबसे साफ हवा वाले राज्यों में शामिल भी हो गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. वही बारिश के कम होने की संभावना भी है. बता दें कि बीते दिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, भिवानी, पंचकूला, गुरुग्राम, नारनौल, रोहतक व सिरसा में बारिश हुई है. जिनमें से सबसे अधिक बारिश कुरुक्षेत्र में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि राज्य में दिन के तापमान में काफी कमी आ गई है.

15 जनवरी तक मौसम ऐसा बना रहेगा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में 15 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ व अन्य मौसम प्रणालियों के चलते बीते दिनों हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. लेकिन अब आने वाले दिनों में मौसमी सिस्टम का प्रभाव घटने की संभावना है. जिसके कारण मौसम खुश्क व परिवर्तनशील बना रहेगा. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय धुंध पड़ने के आसार भी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!