भारतीय वायुसेना गुरुग्राम में कुक, फायरमैन व MTS की बंपर भर्ती, अभी भरे फॉर्म

गुरुग्राम । भारतीय वायुसेना ने गुरुग्राम में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है. बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना ने कुक , फायरमैन ,स्टेनो, मल्टी टास्क,कारपेंटर और हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए अधिसूचना जारी की है. पुरुष और महिला वर्ग दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन तय किया गया है.और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. सभी पदों का वर्णन आगे किया गया है.

indian airforce job 2021

कुल पद – 51

हाउस कीपिंग स्टाफ

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.

वेतनमान

इन पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को 18000-56900 / रूपये वेतनमान दिया जाएगा.

मल्टी टास्क स्टाफ

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.

वेतनमान

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतनमान 18000-56900/ रूपये तय किया गया है.

फायरमैन

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास तथा फायर फाइटिंग प्रमाण पत्र व उम्मीदवार शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए.

वेतनमान

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 19900-63200 तय किया गया है.

कुक साधारण ग्रेड

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा कैटरिंग का डिप्लोमा का प्रमाण पत्र तथा 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान

इन पदों पर चयन किये गए अभ्यर्थियों को 19900-63200/ रुपए का वेतनमान दिया जाएगा.

कारपेंटर (स्किलड )

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई या संबंधित ट्रेड में भूतपूर्व सैनिक होने चाहिए

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तथा आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार कुछ छूट भी दी जाएगी.

आवेदन पत्र

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र अपने शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें.

आवेदन शुल्क

उपरोक्त पदों के लिए कोई भी शुल्क दे नहीं है अर्थात यह निशुल्क भर्ती होगी.

आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक या उससे पहले आवश्यक दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिओ के साथ डाक के माध्यम से भेज दे.
1. Carpenter (UR),Fireman(UR) SC OBC EWS ESM CO. Air Station park, Air force
Air Force Station, Gurugram, Haryana, 122005

2. Cook, ( UR, SC, OBC, ESM, Fireman, ( UR, SC, OBC, EWS, ESM,) MTS(UR, OBC, EWS, PH, ESMLHKSIUR, OBC EWS PH ESM

A. O. C Base Repair Deptt. Air Force, Station
Chandigarh – 160003

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे
  • शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा
  • यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि
  • दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो

अन्य सामान्य निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें.
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N. A भरा जाना चाहिये.
  • यदि एक से अधिक वायुसेना स्टेशनों के लिए अथवा एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक स्टेशन से प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन का प्रयोग करें.
  • आवेदन में यूनिट के नाम में Maintenance Command Unit लिखें.
  • ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचनार्थ है. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा. किसी भी विवाद के लिए न्याय क्षेत्र केवल रेवाड़ी न्यायालय होगा.

आवश्यक सूचना

  • यदि उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए वायुसेना केंद्र पर अप्रैल माह में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा से आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!