HSSC ने की पुलिस कमांडो भर्ती फिजिकल टेस्ट रिजल्ट की घोषणा, अभी देखे अपना रिजल्ट

नई दिल्ली । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस कमांडो की इस भर्ती का फिजिकल टेस्ट 16 अगस्त से 12 सितंबर तक आयोजित किया गया था. इस टेस्ट में शारीरिक माप तोल और फिजिकल शक्ति की परीक्षा ली गई थी. एचएसएससी द्वारा हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov. in पर जाकर देख सकते हैं.

HSSC 2

जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें दौड़ का टेस्ट देना होगा. आयोग की तरफ से अभी दौड़ के टेस्ट की कोई भी तिथि व समय जारी नहीं किया गया है, इसकी सूचना आयोग द्वारा बाद में दे दी जाएगी. भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 7 मिनट 30 सेकंड में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 10 अंक मिलेंगे.

फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा

पुलिस कमांडो भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जो 60 अंक की होगी. कुल 520 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा एसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाए
  • इस वेबसाइट पर पब्लिक नोटिस में जाए
  • अब यहां list of qualified candidates for PST ( Running) for the post of male constable (Commando wing ) लिंक पर क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर ले.
  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर डालकर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!