हरियाणा के CBSE स्कूलों को लेकर फरमान, अब 18 बच्चों के लिए एक डेस्कटॉप रखना होगा जरुरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड ने नए नियमों के मुताबिक, स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को कहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, नियम बनाए गए हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों से इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है.

CBSE

ये बनाया गया है नियम

नियमानुसार, स्कूलों को अपने कंप्यूटर लैब में 18 बच्चों के लिए एक डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए कम से कम 40 ऐसे कंप्यूटर सिस्टम रखने होंगे जो इंटरनेट के साथ ऑडियो- वीडियो इनपुट से जुड़े हों, जिसे बाद में नियमानुसार बढ़ाया जा सकता है. स्कूलों को सर्वर, डेटा बैकअप, इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रिंटर और स्कैनर और यूपीएस भी इंस्टॉल करना होगा.

बोर्ड ने क्लासरूम टीचिंग को प्रभावी बनाने के लिए स्कूलों से स्मार्ट बोर्ड लगाने को भी कहा है. हालांकि, ज्यादातर स्कूलों द्वारा बेहतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उन्हें भी सब कुछ नियमानुसार ही देखना होता है. विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में भ्रमण करने वाली टीमों के लिये भी बोर्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं.

वीडियो 35 मिनट का होगा बनाना

इसके तहत, उन्हें स्कूल के गेट, खेल के मैदान, पुस्तकालय, लैब, शौचालय, विशेष बच्चों के लिए शौचालय, पेयजल, अग्नि सुरक्षा, कक्षा, फैकल्टी रूम आदि का वीडियो बनाना होगा. निरीक्षण दल को एक वीडियो कुल 35 मिनट का बनाना होगा. हर जगह के लिए समय निर्धारित किया गया है. समिति को स्कूल स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो भी लेनी होगी.

2017 में जारी नियमों का पालन करना होगा

2017 में सीबीएसई ने स्कूलों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के निर्देशों के साथ- साथ स्कूलों और स्कूल बसों में इंटरनेट और डिजिटल तकनीक के नियमों का पालन करने के लिए कहा है. स्कूलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के विनिर्देश भी बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार, स्कूलों को अधोसंरचना स्थापित करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!