चंडीगढ़ में चोरी हुई 300 किलो वजनी तोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले सेक्टर 1 स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की 82 बटालियन के जीओ मेस के गेट से आजादी से पहले की एक तोप चोरी हो गई. यह तोप करीब 3 फीट लंबी और करीब 300 किलो वजनी बताई जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस तोप को हेरिटेज कैटेगरी में रखा गया था. यह तोप करीब 10 साल तक मेस के गेट पर रखी रही. चोरी के इस मामले में सेक्टर-3 थाने में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Top Chandigarh

15 दिन बाद हुआ खुलासा

करीब 15 दिन बाद इस बात का खुलासा हुआ है. चोरी की यह घटना 5 व 6 मई की रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को करीब 15 दिन पहले तोप चोरी होने की जानकारी हुई थी. उन्होंने तुरंत 82 बटालियन के कमांडेंट बलविंदर सिंह को सूचना दी जो पीपीएस अधिकारी हैं.

पंजाब सशस्त्र पुलिस की थी तोप

यह विरासत तोप पंजाब सशस्त्र पुलिस की एक बहुत ही महत्वपूर्ण धरोहर थी. करीब डेढ़ साल पहले इसे 82 बटालियन के स्टोर रूम में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद, इसे एक बार फिर से लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया. इस तोप को देखने के लिए दूर- दराज के इलाकों से लोग आते थे. यह बहुत ही महत्वपूर्ण तोप थी.

चोरी में 5 लोगों के शामिल होने की संभावना

चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि यह तोप बहुत भारी है और इसे कोई भी व्यक्ति चुरा नहीं सकता है. इसमें 4 से 5 लोगों के शामिल होने की आशंका है. जिस जगह पर यह तोप रखी गई थी वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. ऐसे में पुलिस के लिए आरोपियों को ढूढ़ना मुश्किल हो गया है. थाना पुलिस ने यह मामला पीपीएस अधिकारी कमांडेंट बलविंदर सिंह की तहरीर पर दर्ज किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!