भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में पढ़ी व्हाट्सप्प चैट से हुआ बड़ा खुलासा, सरकार को दिए जांच के आदेश

चंडीगढ़ । हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले (HPSC recruitment scam) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में एक व्हाट्सप्प चैट पढ़ते हुए खुलासा किया है. जिस चैट में 5 करोड़ के लेन – देन की बात का खुलासा हुआ है. जिसके बाद हुड्डा ने सरकार को इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए है. इसके साथ ही उन्होंने एक नंबर जारी करते हुए कहा ये नंबर किसका है और नीरज कौन है ? मुझे ये भी नहीं पता सरकार इसका भी पता कराया जाये. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा -कि वही जानते होंगे इसका सच क्या है ? वही अब उन्होंने कहा अब जल्द इस मामले की जांच कराई जाये ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.

BHUPENDER SINGH HOODA

सरकार पर हमला

दरअसल, HPSC भर्ती घोटाले को लेकर प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले भी सरकार पर हमला बोल चुके है. वही अब इसी मामले से जुडी एक व्हाट्सप्प चैट भी सामने आई है. जिसमे करोड़ो के लेन -देन की बात का खुलासा हुआ है. जिसके बाद हुड्डा ने सरकार को जल्द से जल्द इसकी जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है. इसके साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बिना पर्ची खर्ची और पारदर्शिता के साथ नौकरी दिलाने की बात करने वाली सरकार के ये दावे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ कर रही है. सरकार के पारदर्शिता के दावे नोटों की अटैची में बंद हैं. वही आइये जान लेते है विधानसभा में जारी की गई चैट में क्या खुलासा हुआ.

नंबर: हेलो सर ! मैं आपको लगातार कॉल कर रहा था।

दूसरी ओर से: हाँ अनिल! कुछ खास?

नंबर: जी सर, कुछ जरूरी है। अगर आप ऑफिस में हो तो क्या मैं कल आपसे मिल सकता हूँ ?

दूसरी ओर से: नहीं अनिल! मैं बाहर हूँ। कुछ जरूरी है तो मुझे केवल इसी मोड़ पर बताओ

नंबर: सर, अपने जिन एचसीएस उम्मीदवारों के नाम दिए थे, उन्हें लिस्ट में जोड़ दिया है

दूसरी ओर से: बहुत अच्छा! जो डेंटल उम्मीदवार भेजा था, उसका क्या हुआ?

नंबर: सर,नवीन मुझे कहाँ मिलने आएगा? मैं कर लूंगा

दूसरी ओर से: दूसरे सदस्यों और सचिव की राय क्या है ? क्या वो भी किसी के लिए कोशिश कर रहे है ?

नंबर: नहीं सर! सदस्यों में कोई नहीं है, सिर्फ नीरज जी ने जुडिशियरी उम्मीदवार के लिए कोशिश की है

दूसरी ओर से: डेंटल और एचसीएस दोनों मामलो में पैसो का क्या रहा? और सावधानी बरतना

नंबर: चिंता मत करो सर! अश्विनी से कुल 5 करोड़ मिले है, जहां आप कहोगे, वहां आपको भेज दूंगा

दूसरी ओर से: ऐसी बातों का इस मैसेज में जिक्र मत करो, सावधानी बरतना

(नोट -ट्रू कॉलर में इस नंबर पर अनिल नागार का नाम आ रहा है)

आपको बता दें इस घोटाले मामले को लेकर हुड्डा जी पहले ही बोल चुके थे कि हम इस मुद्दे आने वाले शीतकालीन सत्र में जोर शोर से उठाएंगे और इन सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग भी करेंगे. वही हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र  17 दिसंबर से शुरू हो चुका है. जो कि 3 दिन का था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!