CM खट्टर का बड़ा ऐलान, अब हरियाणा के सभी चिड़ियाघरों में मिलेगी मुफ्त एंट्री

चंडीगढ़ | हरियाणा के CM खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है. अब प्रदेश के चिड़ियाघरों में अब लोगों को मुफ्त एंट्री मिलेगी मगर यह एंट्री हमेशा के लिए नहीं है. दरअसल, वन्यजीव सप्ताह के तहत निशुल्क चिड़ियाघरों में घुमा जा सकता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर हरियाणा के सभी चिड़ियाघरों में ‘वन्यजीव सप्ताह’ के दौरानप्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है. इस दौरान कोई भी मुफ्त में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक बच्चों को चिड़ियाघरों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Manohar Lal Khattar CM

पूरे देश में मनाया जा रहा वन्यजीव सप्ताह

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्यजीवों के संरक्षण के लिए आम जनता में अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए यह वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है. इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी, रोहतक और पिपली स्थित तीनों चिड़ियाघरों में हर व्यक्ति की मुफ्त एंट्री की है.

यमुनानगर के छछरौली में आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रवक्ता ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह का मुख्य कार्यक्रम 6 अक्टूबर को यमुनानगर के छछरौली में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल होंगे. इस सप्ताह के दौरान लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा.

बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति किया जाएगा जागरूक

वन्यजीव सप्ताह के दौरान बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए हर जिले में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अव्वल रहने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, यमुनानगर जिले में अव्वल आने वाले बच्चों को छछरौली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर यमुनानगर के छछरौली में आयोजन स्थल पर वन्य जीवों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में फोटोग्राफ, पेंटिंग और वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!