हरियाणा के हर जिले में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उनकी सरकार ने एमबीबीएस कॉलेजों में सीटों को भी बढ़ा दिया है.  उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों की मांग रही है कि प्रत्येक जिले में एक कॉलेज खोला जाए.  अब प्रदेश के हर जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.

Haryana CM Press Conference

जानिए सीएम ने क्या कहीं प्रमुख बात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  ने कहा है कि प्रदेश में डॉक्टरों की मांग को पूरा करने के लिए हर जिले में एक मेडीकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए MBBS की सीटें बढा कर 1685 की गई हैं जो 2014 में 700 थी.

मुख्यमंत्री पंचकूला में हरियाणा मेडीकल काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर्स डे अवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने 75 वर्ष से अधिक आयु के 90 डॉक्टरों को वटवृक्षपुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसी समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अब हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही हैं. जल्द ही प्रदेश के हर जिले में  मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में डॉक्टरों की मांग को पूरा करने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का हर वर्ष ढाई हजार डॉक्टर तैयार करने का लक्ष्य है तथा जिसके लिए एमबीबीएस की सीटों को भी बढ़ा दिया गया है.  मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए की है.  इसकी जानकारी हरियाणा सरकार ने ट्विटर के माध्यम से साझा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!