हरियाणा सरकार के कोरोनिल किट खरीदने के फैसले पर हाई कोर्ट में चुनौती

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने स्वामी रामदेव की कंपनी द्वारा बनाई गई कोरोना की दवाई (कोरोनिल किट) खरीदने का फैसला लिया है. इस फैसले‌ पर हाईकोर्ट में PLI दाखिल कर, इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई है.

ramdev baba

को बता दें कि फरीदाबाद के अभिजीत सिंह ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को वैक्सीन, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या सिलेंडर तथा दवाओं की जरूरत है न की वैज्ञानिक कोरोनिल ‌ किट की. उन्होंने याचिका में आगे यह भी कहा है कि रामदेव की इस कोरोनिल पर लगातार विवाद चल रहा है. इस स्थिति में सरकार को इस विवादित दवा की बजाय अन्य दूसरे चिकित्सा उपकरण तथा दवाइयों की खरीद करनी चाहिए ना की कोरोनिल किट की. हाई कोर्ट इस पीएलआई पर अगले महीने सुनवाई कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!