सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी, अगर नहीं किया ये काम तो रूक जाएगी पेंशन

चंडीगढ़ | सरकार ने भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने के संबंध में एक और बड़ा कदम उठाया है. निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर प्रोपर्टी रिटर्न ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए हैं. अगर आप भी हरियाणा में ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी हैं और अगर आपने प्रोपर्टी रिटर्न नहीं भरा है तो भर दें अन्यथा आपकी तनख्वाह रूक सकती है.

OFFICE

निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि आपको हरियाणा सरकार प्राप्त पत्र क्रमांक 18/1-2018-2 जीएस-1 दिनांक 29-10-2018 की प्रति भेजते हुए अनुरोध किया गया था कि अपने अधीनस्थ श्रेणी प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के सभी कर्मचारियों की वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 की प्रॉपर्टी रिटर्न ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें.

पत्र में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि जिले में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की रिपॉर्ट 27 मई तक निदेशालय में भेजी जाए, ताकि वह सरकार को रिपोर्ट दे सकें. सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों को चेताया है कि वे खुद तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हर वर्ष की प्रॉपर्टी रिर्टन ऑनलाइन करवाए. जो भी अधिकारी व कर्मचारी प्रॉपर्टी रिर्टन भरने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उसका वेतन अगले आदेशों तक रोका जाएगा.

इस बारे निदेशालय को 27 मई तक यह प्रमाण पत्र भेजें कि आपके जिले में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की प्रॉपर्टी रिपोर्ट लंबित नहीं है, ताकि सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके. अगर किसी कर्मचारी द्वारा प्रॉपर्टी रिटर्न नहीं भरने की वजह से उसका वेतन रूकता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा. बता दें कि बीते 29 अक्टूबर 2018 को भी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर प्रोपर्टी रिटर्न भरने के आदेश जारी किए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!