हरियाणा के टूरिस्टो का हुड़दंग, मंदिर के पुजारी को धमकाया और की हवाई फायरिंग

चंडीगढ़ । हिमाचल प्रदेश से टूरिस्ट के हुड़दंग की खबरें सामने आ रही हैं. बता दे कि पंजाब और हरियाणा के टूरिस्ट अक्सर यहां पर हुड़दंग मचाते हुए नजर आते हैं. अभी ताजा मामला शिमला के जिले से सामने आया है. नारकंडा के प्रसिद्ध हाटू मंदिर में सैलानियों ने हवाई फायरिंग की. इस फायरिंग के बाद सैलानियों ने मंदिर के पुजारी को भी धमकाया. बता दें कि यह घटना दुर्गा अष्टमी के दिन की है. वही इन टूरिस्ट के हथियार लहराने का एक वीडियो भी सामने आया है.

Faridabad Police in Hotel

हरियाणा के टूरिस्टो ने मचाया हुडदंग

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मौज-मस्ती के लिए फायरिंग की गई थी. मंदिर कमेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 सैलानियों को हिरासत में लिया. आरोपियों में एक निजी स्कूल का संचालक और दूसरा स्कूल का सिक्योरिटी इंचार्ज है. इनसे एक पिस्तौल,  एक बंदूक और 12 गोलियां बरामद की गई है. वही मीडिया से बातचीत करते हुए हाटू माता मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर और भंडारी हेतराम राजटा ने बताया कि बुधवार को दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना रखी गई थी.

दोपहर के बाद मंदिर के पुजारी शौचालय गए,  तो वहां पर्यटकों ने हवाई फायर कर दी. जब पुजारी ने रोकने का प्रयास किया तो पर्यटकों ने पुजारी को गले और कंधे से पकड़ लिया और खाई में धकेलने की धमकी दी. पुजारी किसी तरह अपनी जान बचाकर मंदिर के अंदर चला गया और मंदिर समिति के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दी. बता दे की दो गाड़ियों में हरियाणा के 8 सैलानी मंदिर पहुंचे थे. इनमें से कुछ ने शराब पी रखी थी. टूरिस्टो ने तीन हवाई फायर किए और लोगों में दहशत फैल गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!