हरियाणा: जनवरी के पहले हफ्ते में ग्रुप सी परीक्षा करवाने की तैयारी में आयोग, इसी सप्ताह जारी होगा शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से सरकारी भर्तियां अटकी हुई है. जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रुप सी और डी की विभिन्न सरकारी भर्तियों पर नियुक्तियां की जानी है मगर यह भर्तियां सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं. फिलहाल, एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने परीक्षाओं के लिए मंजूरी दे दी है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 61 ग्रुपों को स्क्रीनिंग परीक्षाओं का ढांचा बना लिया है.

HSSC

इसी हफ्ते जारी हो सकता है शेड्यूल

इसी हफ्ते में सभी वर्गो के लिए परीक्षा का शेडयूल जारी हो जाएगा. साथ ही, जनवरी के पहले हफ्ते से ही सभी ग्रुपों की परीक्षाएं कराने की तैयारी की जा रही है. आयोग चाहता है कि पहले ग्रुप सी की सभी परीक्षाएं कराने के बाद तुरंत इनका परिणाम जारी कराया जाए. इसके बाद, ग्रुप डी की परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों की तरफ से भी निरंतर यही डिमांड की जा रही है. आयोग की तरफ से कुल 63 ग्रुप बनाए गए हैं, जिन में से 2 ग्रुपों की परीक्षा हो चुकी है.

स्क्रीनिंग परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी में लगा आयोग

फिलहाल, 61 ग्रुपों की परीक्षाएं होनी है. अब 20 हजार पदों के मुकाबले लगभग 1 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षाओं पर रोक हटने से आयोग ने भी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग की तरफ से एक दिन में कई कई ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग परीक्षा के लिए तैयारी में जुट चुका है. वहीं, परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा भी लिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!