सीएम की घोषणा: अब बिना मास्क मिलने पर मिलेंगे पांच मास्क, वसूला जाएगा जुर्माना

 चंडीगढ़ । आज चंडीगढ़ में Covid19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में कोविड 19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिए गए. इस बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती से बरतने के निर्देश दिए गए .

Webp.net compress image 11

कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती के दिए गए निर्देश 

इस बैठक में मिनी सचिवालय, बस स्टैंड, पार्क इत्यादि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में यह देखा जाएगा कि सभी लोग मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं.

अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता,  तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. कोरोना के केसों की संख्या दोबारा से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!