हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 5100 रुपये करने की मांग, नैना चौटाला ने विधानसभा में की मांग

चंडीगढ़ । बाढड़ा से विधायिका श्रीमती नैना चौटाला ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में गठबंधन सरकार से बुजुर्गो की पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपए करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कामन मिनिमम प्रोग्राम के तहत जेजेपी के कई बड़े वादों को सरकार ने पुरा किया है,उसी तरह बुढ़ापा पेंशन के 5100 रुपए के वादे को भी पुरा किया जाएं.नैना चौटाला ने पंचायत चुनावों में महिलाओं की 50% भागेदारी, डिपो संचालन में 33% हिस्सेदारी, राज्य के युवाओं के लिए निजी उद्योगों में 75% आरक्षण जैसे एतिहासिक कदमों के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने 75% बिल पास करवाने को लेकर कहा कि यह हरियाणा के युवाओं के लिए हर्ष का दिन है.

NAINA CHAUTALA

फाइल फोटो में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी माता जी नैना चौटाला के साथ.

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार का 75% बिल लागू करना ऐसा एतिहासिक कदम है जैसा कि ताऊ देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन लागू की थी. यह जेजेपी पार्टी की बड़ी घोषणा थी जिसे सरकार ने कानून बनाया और राज्यपाल ने इस को स्वीकृति प्रदान करने का काम किया है.इसी तरफ जजपा पार्टी की एक बड़ी घोषणा बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए लागू करने की थी. में गठबंधन सरकार से आग्रह करती हु कि इस पर भी गौर किया जाए.

में गठबंधन सरकार से किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए हरेक फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाए. फसल खरीददारी के वक्त उनको सुनिश्चित करें कि उनकी फसल का उनको सही दाम मिल रहा है. MSP सुरक्षित है और आगे भी रहेंगी, गठबंधन सरकार का यही प्रयास रहेगा.

फसल नुकसान की स्पेशल गिरदावरी

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं से गेहूं,चना व सरसों की फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसके लिए स्पेशल गिरदावरी करवाईं जाएं.जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सकें.इसके अलावा किसानों की आय ओर बढ़ाने के लिए पशु पालन, डेयरी प्रोत्साहन, मेवात फीडर कैनाल का निर्माण, खासकर गर्मी में बाढडा, भिवानी, हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी जिलों में पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली समस्या, स्कूल कालेजों में स्टाफ की पूर्ति आदि के लिए भी प्रभावशाली कदम उठाने की बात कही.

घुंघट की ओट छोड़ कर आगे बढ़े नारी

उन्होंने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी. उनके बधाई संदेश में बात थी’ नारी भी छु सकती है आकाश,बस उसे है मौके की तलाश’ . उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों को पार करके महिलाएं राष्ट्रपति के पद तक पहुंचकर अपनी काबिलियत दर्शाई है.आज के समय में नारी अबला नहीं है,वह प्रत्येक चुनौती का मुकाबला डटकर करने में सक्षम है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ साथ रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित किए जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!