तोशाम के महिला कॉलेज में कोरोना कहर, पांच छात्राएं व सहायक प्रोफेसर मिले संक्रमित

भिवानी। रविवार को जिले में कुछ वक्त की शांति के पश्चात कोरोना ने फिर से दस्तक दी है. तोशाम के चौधरी बंसीलाल महिला महाविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर और 5 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जैसे ही इसकी खबर फैली, तो पूरे कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया. सोमवार को कॉलेज को बंद करने या सुचारू रूप से खोलने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग मीटिंग करेंगे. जिसके पश्चात ही कोई फैसला लिया जाएगा.

tosham college news

घर से कॉलेज तक के सफर में हो गए कोरोना संक्रमित

पिछले 1 महीने से जिले में कोरोना संक्रमण ना के बराबर था. कभी-कभी कोई एक आधा कोरोना का मामला सामने आता था. इसके साथ ही औसतन 1-2 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौधरी बंसीलाल महिला महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर और साथ ही कला संकाय की चार छात्राएं और एक अन्य कक्षा की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है. इन संक्रमित पाए गए लोगों के बाहर से आने की कोई हिस्ट्री नहीं है. सुनने में आ रहा है कि सिर्फ और सिर्फ घर से कॉलेज तक के सफर में ही यह कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

6203 मरीज हो चुके हैं ठीक

रविवार को जिले में छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे और एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गया था. अब जिले में कोरोना के 11 मामले हैं जिसमें से 9 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और 2 शहरी क्षेत्रों से हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को 102 सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा हैं. जिले में अभी तक कुल मिलाकर 6359 कोरोना के मामले आ चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें से 6203 मरीज ठीक हो चुके हैं.

जिले में रविवार को 6 कोरोना के मामले पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना महामारी को हल्के में लेना मूर्खता है. आम लोगों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर रखें और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे. साथ ही वैक्सीनेशन अभियान में पूरा सहयोग दें. -डॉक्टर सपना गहलावत, सिविल सर्जन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!