बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास, ऐसे करना होगा अप्लाई

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज बसों में सफर के दौरान किराए में छूट पाने के लिए 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब रोड़वेज का सेंट्रलाइज पास बनवाना होगा. इसके लिए रोड़वेज विभाग द्वारा जल्द ही पोर्टल तैयार किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने एक घोषणा करते हुए कहा था कि अब रोड़वेज बसों में 65 की बजाय 60 साल के बुजुर्गों को किराए में 50% की छूट मिलेगी.

Haryana Roadways Bus Rewari

किराए में आधी छूट पाने के लिए बुजुर्गों को पोर्टल पर अपनी जानकारी डालनी होगी. इस जानकारी के बाद जब पास बनकर तैयार होगा तो उसके बाद रोड़वेज विभाग के अधिकारी उस पर हस्ताक्षर करेंगे. उसके बाद, बुजुर्ग आराम से सफर के दौरान किराए में आधी छूट का लाभ उठा सकेंगे. यदि घर में एक से अधिक बुजुर्ग है तो सभी को यह पास बनवाना होगा.

अब तक यह था नियम

बता दें कि हरियाणा रोड़वेज की बसों में सफर के दौरान बुजुर्ग आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाकर किराए में आधी छूट का लाभ उठा रहे थे. यह सुविधा केवल हरियाणा के बुजुर्गों के लिए थी. इस दौरान कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि कुछ दूसरे राज्यों के लोग हरियाणा के आधार कार्ड पर किराए में इस आधी छूट का लाभ उठा रहे थे लेकिन अब सेंट्रलाइज पास बनने के बाद ऐसा नहीं होगा. एक बार बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन हो जाए तो इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी.

कैसे बनेगा पास

हरियाणा रोड़वेज के पोर्टल पर बुजुर्ग को अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य विवरण दर्ज करवाना होगा. जो मोबाइल नंबर विवरण के दौरान डाला जाएगा, उस पर OTP आएगा. उसके बाद, OTP डालकर बुजुर्ग अपना सेंट्रलाइज पास तैयार कर सकते हैं. फिर इस पास को महाप्रबंधक के पास लेजाकर हस्ताक्षर करानें होंगे. जिसके बाद, बस में सफर के दौरान किराए पर आधी छूट का लाभ मिलेगा.

क्या होगा फायदा

सेंट्रलाइज पास बनने के बाद बसों में बुजुर्ग किराए में आधी छूट का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए, उन्हें फिर आधार कार्ड या वोटर कार्ड साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वहीं, रोड़वेज के पास भी आंकड़ा होगा कि उनकी बसों में कितने बुजुर्ग सफर के दौरान किराए में आधी छूट का लाभ उठा रहे हैं. अभी तक रोड़वेज के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था कि उनकी बसों में कितने बुजुर्ग सफर करते हैं और कितने किराए में आधी छूट का लाभ उठा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!