विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने अगस्त में हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का भी करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़ | आगामी विधानसभा चुनावों के चलते BJP सरकार की तैयारियों को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में हरियाणा का दौरा कर सकते हैं. दरअसल, पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर- शोर से जुट गई है. हाल ही में, संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद अमित शाह भी दो बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं.

PM Modi Narendra Modi

मुख्यमंत्री सैनी कर चुके है ऐलान

हरियाणा भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री से हरियाणा दौरे के लिए समय मांगा गया है. सूबे की नायब सिंह सैनी सरकार की योजना प्रधानमंत्री मोदी से हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाने की है. बता दें कि कुछ समय पहले ही हिसार में मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की थी कि जिले में स्थित एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. उसके बाद, भाजपा द्वारा इस दौर की तैयारी शुरू कर दी गई. पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में पार्टी की तरफ से चुनावों की तैयारियों को गति देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस- AAP के बीच हुआ गठबंधन, कल होगा औपचारिक ऐलान; 4+1 फॉर्मूले पर बनी सहमति

5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

बता दें कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. सरकार इस काम के अगस्त में पूरा हो जाने के दावे कर चुकी है. उड़ानों को लेकर भी एमओयू साइन किए जा चुके हैं. पहले चरण के तहत 5 शहरों के लिए उड़ाने शुरू की जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!