खुशखबरी: चंडीगढ़ पुलिस में होगी 700 कांस्टेबल की भर्ती, शनिवार को जारी होगा नोटिफिकेशन

चंडीगढ़, Chandigarh Police Jobs | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पुलिस में लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है. UT प्रशासन ने 700 कांस्टेबल को भर्ती करने के लिए हामी भर दी है. चंडीगढ़ पुलिस अगले एक दो दिन में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है. यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल के तहत की जाएगी. शनिवार को पुलिस विभाग की तरफ से कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आवेदन के लिए एक महीने का वक़्त मिलेगा.

POLICE

अक्टूबर में भेजा जाएगा ट्रेनिंग के लिए

हाल में, यूटी एडवाइजर की अध्यक्षता में डीजीपी के साथ हुई बैठक में भर्ती प्रक्रिया को रिकार्ड समय में पूरा करने का टारगेट बनाया गया है. चुने गए कैंडिडेट्स को अक्टूबर में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. केंद्र की सरकार के निर्देशों के तहत 2024 आम चुनाव से पहले चंडीगढ़ पुलिस में लगभग एक हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 2018 के बाद अब पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती होगी जो भी युवा 18 से 25 वर्ष के है वह आवेदन कर सकेंगे और महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पोस्ट रिजर्व होंगी.

खेल कोटे की सीटों पर भी होगी भर्ती

कास्टेबल भर्ती में खेल कोटे की सीटो पर भी भर्ती होगी. लगभग 50 पदों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियो से भरा जाएगा. यह भर्ती सामान्य भर्ती से भिन्न होगी लेकिन भर्ती प्रक्रिया साथ- साथ चलेगी. चंडीगढ़ पुलिस में कास्टेबल आइटी का अलग से कैडर बनाने की योजना की जा रही है. आइटी एक्सपर्ट 180 कास्टेबल भर्ती होंगे जो कि यूटी पुलिस के आइटी सिस्टम की जिम्मेदारी लेंगे. सामान्य कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं होगी लेकिन, कांस्टेबल आइटी विंग के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक की डिग्री हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!