जानिए, हरियाणा के नए डीजीपी पीके अग्रवाल का पहले का सफर

चंडीगढ़ । आखिरकार हरियाणा को नया पुलिस प्रमुख मिल ही गया. बता दे कि सोमवार को तीन नामों के पैनल में आए नामों में से सबसे वरिष्ठ अधिकारी पीके अग्रवाल को राज्य सरकार के मुखिया मनोहर लाल ने जिम्मेदारी सौंपी. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे, संगठित अपराधों पर रोक लगाने जैसी प्राथमिकता रहेगी.

haryana new dgp

हरियाणा के नए डीजीपी ने संभाला अपना कार्यभार

उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान हमारे भाई है,  लेकिन आंदोलन अहिंसक होना चाहिए. कानून व्यवस्था को हाथ में ले लेना ठीक नहीं है. सोमवार दोपहर 11:30 बजे पुलिस मुख्यालय सेक्टर 6 में पुलिस कर्मियों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया . तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव से डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद उपस्थित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.

बता दें कि 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल ने विभिन्न जिलों में एएसपी, अतिरिक्त एसपी एसपी, रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इससे पहले वह राज्य सतर्कता ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने डीजीपी क्राइम के पद पर भी सेवाएं दी है. साल 2004 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 2015 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी उन्हें मिला है .

पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डीजीपी ने कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्रभावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशीली दवाओं के खतरों का जड़ से खात्मा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों में पुलिस को लेकर ज्यादा विश्वास कायम हो सके इस दिशा में भी हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

इसके लिए पुलिस पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा का बतौर पुलिस प्रमुख बनने पर वे सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्हें डीजीपी हरियाणा के रूप में जन सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे गंभीरता से काम करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!