Mumbai Saga Trailer Review: नए पैकेट में पुराना सामान नजर आ रही है जॉन-इमरान की ‘मुंबई सागा’

मुंबई। जान अब्राहम और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga Trailer Review) का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में जान अब्राहम एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे जबकि इमरान हाशमी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे. इन दोनों के बीच की लड़ाई व धमाकेदार एक्शन ही इस फिल्म के पुरे ट्रेलर में छाया हुआ है.

Mumbai Saga Trailer Review
ट्रेलर की शुरुआत जान अब्राहम के किरदार अमर्त्य राव से शुरू होती है जो लोकल गैंगस्टर का हफ्ता बंद कराने के बाद खुद गैंगस्टर बन जाता है. अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए एक पालिटिशिन (संजय मांजरेकर) अमर्त्य से हाथ मिला लेता है. अमर्त्य की ताकत इतनी बढ़ जाती है कि वह सरेआम चौराहे पर एक बहुत बड़े बिजनेसमैन की हत्या कर देता है.इसके बाद अमर्त्य के पीछे पुलिस लग जाती है. इस लड़ाई में जीत किसकी होगी,यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

रिव्यू: फिल्म की कहानी वैसी पुरानी बालीवुड मसाला फिल्मों की तरह है , जैसी हम 70 के दशक से देखते आ रहे हैं. कहानी में शायद ही आपको कुछ नया देखने को मिले. मगर हां, मसालेदार डायलाग ओर धमाकेदार एक्शन ज़रूर इस फिल्म में कुछ तड़का लगा सकते है. फिल्म में जान अब्राहम हमेशा की तरह अपने मैचो लुक में नजर आ रहे हैं. जबकि इमरान हाशमी एक चालाक पुलिस अधिकारी की भूमिका में काफी स्मार्ट नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर फिल्म में सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, महेश मांजरेकर,अमोल गुप्ते ओर समीर सोनी के पास करने योग्य ज्यादा कुछ नहीं होगा. फिल्म की कहानी 1980 से 1990 के दशकों के बीच की है. फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया है. यह फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!