स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों पहले ही लगवाया था कोरोना वैक्सीन का टीका

नई दिल्ली | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. अब सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में उनका उपचार किया जा रहा है. अहम बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 15 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन परीक्षण में वॉलिंटियर बन कर खुद को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था. फिर भी वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. हाल ही में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Anil Vij

अनिल विज ने किया यह ट्वीट

अनिल विज ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. फिलहाल मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह अपनी कोरोना जाँच करवाएं”. बता दें कि अनिल विज राज्य के गृह मंत्री भी हैं.

कोरोना वैक्सीन पर उठे सवाल

कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के बाद गृह और स्वास्थ्य अनिल विज को 28 दिनों के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी थी. डॉक्टर उनके शरीर में एंटीबॉडीज बनने की स्टडी करने वाले थे. लेकिन अब वह स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

ट्रायल के तीसरे चरण में 26,000 वॉलेंटियर्स

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारत बायोटेक की दवा का कोरोना वैक्सीन के तौर पर तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. कोरोना वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में लगभग 1000 वॉलिंटियर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया था. इस कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में पूरे भारत में 25 केंद्रों में लगभग 26 हज़ार लोगों को वॉलेंटियर्स बनाया गया था. यह भारत देश में कोविड-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!