एक्सपर्ट ने बताया कब तक आएगी कोरोना की अगली लहर, बोले- एक बार फिर फैलेगा वायरस

नई दिल्ली । कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से अच्छी खबर सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई राहत महसूस कर रहा है. WHO ने कई देशों से लोगों के सैंपल लेकर कोरोनावायरस के इस वैरिएंट की जांच की है. इस जांच में सामने आया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का BA.1 वैरिएंट BA.2 से ज्यादा खतरनाक नहीं है. वहीं इसके साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट ने भी कहा हैं कि अगर कोरोना का नया वैरिएंट आया तो 6 से 8 महीने में कोरोना की चौथी लहर आ सकती हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट से यह बात सामने आ चुकी है कि नए वैरिएंट पर वैक्सीन की इम्यूनिटी असर नहीं कर रही है.

corona checkup

नही हैं ज्यादा खतरनाक नया वैरिएंट

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से भारत में हालात फिलहाल सामान्य हो चुके हैं और इसका यहा ज्यादा असर भी देखने को नहीं मिला. हालांकि इसका एक और म्यूटेशन BA.2 कुछ देशों में मिलने के बाद WHO की चिंताएं बढ़ गई है लेकिन मंगलवार को WHO ने राहत भरी खबर दी है कि BA.2 वैरिएंट BA.1 यानि ओरिजनल ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक नहीं है.

दुनिया में घट रहा है सर्कुलेशन

WHO साइंटिस्ट डॉक्टर मारिया वान करखोव के अनुसार कई देशों के सैंपल चेक करने के बाद यह बात सामने आई है कि इसकी सीवियरटी उतनी है. इससे भी हॉस्पिटलाइजेशन का खतरा है लेकिन यह ज्यादा सीवियर नहीं बल्कि उतना ही है. WHO ने अपने शुरुआती बयान में कहा था कि नया वायरस ज्यादा जल्दी ट्रांसमिट होने वाला लग रहा है. हालांकि यह बात भी बताई थी कि सभी वैरियंट्स का ग्लोबल सर्कुलेशन घट गया है.

6 से 8 महीने में आएगी नई लहर

डॉ जयदेवन के अनुसार कोरोनावायरस हमारे बीच में ही रहने वाला है. लंबे समय तक इस वायरस को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहेंगे. नया वायरस किस समय आएगा, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन इसके इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस की लहर एक बार फिर से आएगी. उन्होंनेे बताया कि चौथी लहर BA.2 से नहीं आएगी क्योंकि यह BA.1 से इन्फेक्टेड लोगों को संक्रमित नहीं कर पा रहा. अगर नया वैरियंट आया तो 6 से 8 महीने में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना जताई जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!