कोरोना काल: हरियाणा में 6000 कैदियों की रिहाई की तैयारी, जल्द होगा फैसला

पंचकूला । प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोविड संक्रमित केसों की संख्या का आंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड को छू रहा है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में तो हालात ओर भी भयंकर होते जा रहे हैं. शहरों के साथ-साथ कोरोना अब गांवों में भी अपने पैर पसार रहा है. बढ़ते कोरोना प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि सरकार 6000 ऐसे कैदियों की रिहाई पर विचार कर रही है जो विभिन्न मामलों के तहत विचाराधीन है.

bhiwani jail

कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उनके बारे में उन्होंने सरकार एवं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजन गुप्ता तथा हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की हाई पावर कमेटी को पत्र लिखा है.

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति राजन गुप्ता एवं हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, एसीएस राजीव अरोड़ा व जेल डीजीपी शत्रुजीत कपूर की कमेटी आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला ले सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इन कैदियों को घर भेजा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!